हमारा उद्देश्य — हर शिक्षक के संकट में साथ देना और शिक्षकों की गरिमा को बनाए रखना।
TSST की दीर्घकालिक दृष्टि है – "एक ऐसा समावेशी मंच बनाना जो हर शिक्षक के दुःख में साथ खड़ा हो और समाज में शिक्षकों की गरिमा को बनाए रखे।"
लक्ष्य है कि TSST के अंतर्गत अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ा जाए ताकि सहयोग की राशि न्यूनतम हो और मदद प्राप्त करने वाले परिवार को अधिकतम सहयोग राशि मिल सके और ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिवारों को समय पर मदद मिले।
साथ ही तकनीकी और सामाजिक स्तर पर संस्था को लगातार अपडेट और पारदर्शी बनाया जा सके।